
ENTERTAINMENT DESK : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक गाना रिलीज होते ही ध’माल म’चाने लगा है। इस गाने में भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने भी साथ दिया है और ये गाना रिलीज होने के 3 घंटे के अंदर ही करीब 5 लाख लोगों ने देख लिया है। या यूं कहें कि इसे 5 लाख से अधिक व्यूज मिल गये हैं ।
‘अपनी तो जैसे-तैसे’ का भोजपुरी वर्जन रिलीज
इस गाने के बोल हैं – अपनी तो जैसे-तैसे। बॉलीवुड के इस प्रसिद्ध और लोकप्रिय गाने को भोजपुरी वर्जन में रिलीज किया गया है। ‘लहंगा लखनउवा’ और ‘धमाका होई आरा’ में गाना हिट होने के बाद खेसारी लाल यादव के सितारे इनदिनों बुलंदियों पर हैं। फिलहाल भोजपुरी वर्जन ‘अपनी तो जैसे-तैसे’ गाने में खेसारीलाल यादव का साथ अभिनेत्री आयुषि तिवारी ने दिया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
इस भोजपुरी गाने की लाइनें विजय चौहान ने लिखी हैं तो आर्या शर्मा ने संगीत दिया है। इस गाने को फिल्माने के लिए बेहतरीन सेट डिजाइन किया गया, जो इस गाने को काफी इं’प्रेसिव बना रहा है।