
पटना : STET की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की एडमिट कार्ड के लिए इंतजार अब ख’त्म होने जा रहा है। जी हां, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड सेकेंडरी टीचर्स एलिजिबिलटी टेस्ट का एडमिट कार्ड जारी करेगा लिहाजा जिस परीक्षार्थी को ये एग्जाम देना है, वो अपना प्रवेश-पत्र बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – www.bsebstet2019.in या www.biharboard.online.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड के बटन को क्लिक करना होगा। फिर एक नया पेज खुलेगा, जहां कैंडिडेट्स को अपना क्रिडेंशियल डालना होगा। उसके बाद आपका एडमिट कार्ड दिखेगा और फिर उसे डाउनलोड किया जा सकेगा।
9 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा
विदित है कि STET की परीक्षा 9 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर तक चलेगी, जिसमें दो पेपर होंगे। पहली पाली 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक होगी। दोनों पेपर 150-150 अंकों के होंगे। STET की इस परीक्षा में तकरीबन ढाई लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।