खेल

Rohit Sharma Century in Nagpur : नागपुर में रोहित शर्मा की ‘द’बंगई’, ऐसा कीर्तिमान बनाने वाले बन गये पहले भारतीय कप्तान

Rohit Sharma Century in Nagpur : नागपुर टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने गजब की द'बंगई दिखायी है। उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे आजतक कोई नहीं बना सका।

Rohit Sharma Century in Nagpur : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma in Nagpur Test) ने गजब की दबंगई दिखाई है और कंगारुओं को बैकफुट पर ला दिया है। संतरों के शहर में गजब की बल्लेबाजी करते हुए हिटमैन (Rohit Sharma Century in Nagpur) ने नया कीर्तिमान गढ़ दिया है, जहां आजतक कोई भारतीय कप्तान नहीं पहुंच सका था।

कंगारुओं को रोहित ने दिखायी ‘द’बंगई’

नागपुर के VCA स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma Century in Nagpur) ने शानदार शतक जड़ा। वे कुल 120 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार हुए। हालांकि इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma Century in Nagpur) ने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक ठोका। उन्होंने लंबे अंतराल की क्रिकेट में ये कारनामा किया। साथ ही कंगारुओं के खिलाफ पहला टेस्ट शतक जड़ा। बड़ी बात ये है कि अब वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गये हैं।

ये भी पढ़ें : जब स्टीव स्मिथ के साथ विराट कोहली की हुई भि’ड़ंत, ‘ब्रे’नफेड’ को लेकर कोहली ने लगायी थी लताड़

ROHIT SHARMA CENTURY IN NAGPUR
ROHIT SHARMA CENTURY IN NAGPUR

कर दिया ये बड़ा कारनामा

नागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma Century in Nagpur) ने 212 गेंदों पर 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से कुल 120 रन बनाए। आपको बता दें कि हिटमैन रोहित शर्मा ने इससे पहले वन-डे क्रिकेट में 30 शतक ठोक चुके हैं, जिसमें कप्तानी पारी खेलते हुए जमाए उनके शतकों की संख्या तीन हो गई है।

इसी प्रकार से रोहित शर्मा (Rohit Sharma Century in Nagpur) ने टी-20 क्रिकेट में 4 शतक ठोक चुके हैं। यहां भी उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 2 शतक जड़े हैं। नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिनर टॉड मर्फी ने 5 विकेट झटके हैं। वहीं, कमिंस और नॉथन लॉयन को 1-1 विकेट हासिल हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button