
SPORTS DESK : टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या पर दु’खों का प’हाड़ टू’ट पड़ा है। उनके पिता का हा’र्ट अ’टैक से शनिवार की सुबह नि’धन हो गया है। इस ख’बर के सामने आने के बाद बड़ौदा की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे क्रुणाल पांड्या ने बायो बबल को छोड़कर तुरंत घर के लिए रवाना हो गये हैं।
कोहली और इरफान ने ज’ताया दु’ख
वहीं, दूसरी तरफ क्रिकेट बिरादरी में भी शो’क की ल’हर दौ’ड़ गयी है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ पूर्व क्रिकेट इरफान पठान ने भी दु’ख जताया है और ट्वीट कर पांड्या फैमिली को सां’त्वना दी है। विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हार्दिक और क्रुणाल के पिता के बारे में सुनकर दु’ख हुआ। भगवान उनकी आ’त्मा को शां’ति दें और फैमिली को दु’ख स’हने की ता’कत।
इरफान पठान ने कही ये बात
वहीं, इरफान पठान ने कहा है कि पहली बार अंकल से मोतीबाग में मुलाकात हुई थी। वह हमेशा चाहते थे कि उनके बेटे अच्छा क्रिकेट खेलें। आपको और आपके परिवार को मेरी सं’वेदना। ईश्वर इस सं’कट के समय से निकलने की श’क्ति दे।
गौरतलब है कि अपने बेटों हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के क्रिकेटिंग करियर को निखारने में उनका काफी योगदान रहा है। परिवार की मा’ली हा’लत ख’राब होने के बावजूद उन्होंने पैसे जुटाकर बेटों को किरण मोरे क्रिकेट एकेडमी भेजा था और आगे बढ़ाने में योगदान दिया।