
पटना : नीतीश सरकार में पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह बबलू का बड़ा बयान सामने आया है। सूबे में वायु प्र’दूषण की स’मस्या पर काबू पाने के लिए मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि लाल ईंट की वजह से प्रकृति को बड़े पैमाने पर नु’कसान हो रहा है। जिन चि’मनियों में जिकजैक सिस्टम से ईंट का उत्पादन नहीं हो रहा है, उन्हें तत्काल बं’द कराया जाएगा क्योंकि इनकी वजह से पर्यावरण पर वि’परीत अ’सर पड़ रहा है।
लगाए जाएंगे 5 करोड़ पौधे
इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण पर फोकस करते हुए कहा कि साल 2012 से अब तक बिहार में 23 करोड़ पौधे लगाये जा चुके हैं। साथ ही विभाग ने इस साल 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसे भी सिलसिलेवार तरीके से पूरा किया जाएगा।
विदित है कि बीते दिनों जब वायु प्र’दूषण के संबंध में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार दोनों चिं’तित है। पिछले दिनों UNO की टीम के साथ बैठक भी हुई थी और इकरारनामा भी हुआ है। इसके तहत यूएनओ की टीम द्वारा स्टडी करवाई जाएगी और लो कार्बन पाथ-वे बनाई जाएगी।