
नई दिल्ली : लालकिला हिं’सा मा’मले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने लालकिला हिं’सा के मा’स्टरमाइं’ड दीप सिद्धू (Deep Sidhu) को गि’रफ्तार कर लिया है।
दीप सिद्धू पर था एक लाख का इनाम
आपको बता दें कि 3 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू के साथ-साथ जुगराज सिंह समेत 4 लोगों पर 1-1 लाख रुपये का इ’नाम घोषित किया था। ये सभी लालकिला पर धा’र्मिक झंडा फहराने और लोगों को हिं’सा के लिए उ’कसाने के आ’रोपी हैं।
दिल्ली पुलिस ने दे’शद्रो’ह और UAPA के तहत इनलोगों पर मा’मला द’र्ज किया है। इस पूरे मा’मले की जां’च दिल्ली पुलिस ही कर रही है। विदित है कि गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिं’सा हुई थी और इसी दौरान लालकिले में घु’सकर उ’त्पात म’चाने के साथ-साथ धा’र्मिक झंडा भी फहराया गया था।