
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली में बड़ा हा’दसा हुआ है, जहां ग्लेशियर टू’टने (Glacier breakdown) से भी’षण त’बाही हुई है। इस दु’र्घटना में 100 से 150 लोगों के मा’रे जाने की आ’शं’का है। वहीं, इस हा’दसे में कई घर भी ब’ह गये हैं। वहीं, इस घ’टना के बाद हे’ल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है, जो इसप्रकार है – 1070, 9557444486
ग्लेशियर टू’टने से भी’षण त’बाही
इस दु’र्घटना में कई पावर प्रोजेक्ट को काफी नु’कसान होने की आ’शं’का भी जतायी जा रही है। फिलहाल इस घ’टना के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में आए प्रा’कृतिक आ’पदा की सूचना मिलने के बाद CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, DG ITBP और DG NDRF से बात की है।
अमित शाह ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को सु’रक्षित करने में यु’द्धस्तर पर काम कर रहे हैं। वहीं, NDRF की टीमें ब’चाव कार्य के लिए निकल गयी हैं। वहीं, उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने जानकारी दी है कि इस दु’र्घटना में 100-150 लोगों के मा’रे जाने की आ’शं’का है।