झारखण्ड

रांची के नामकुम में मनाया गया योग दिवस, स्कूली बच्चों समेत बड़ों ने भी की शिरकत, योग से निरोग रहने का मिला मंत्र

RANCHI : रांची के नामकुम में भी अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. स्कूली छात्रों समेत बड़ों ने भी जगह -जगह योग शिविर लगा कर योग किया. प्रसिद्ध RDS पब्लिक स्कूल में छात्रों को योग सिखाया गया. जीवन में इसकी क्या महत्ता और जरुरत है. इसके बारे में बताया गया. समाज सेवी सह भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह ने योग पर अपना विचार रखा और कहा कि योग कर खुद को निरोग रहें, इसे मंत्र के तौर पर समाहित कर लें.

उन्होंने कहा कि योग जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. योग का ही नतीजा है कि पूरी दुनिया में भारत का नाम हुआ, जिसने एक नई राह विश्व को दिखाई है. वही शिक्षकों ने भी योग हरेक के लिए जरुरी है. लिहाजा, सभी को योग करने की नसीहत दी. इस मौक़े पर कृष्ण कुमार, पूनम कुमारी समेत काफ़ी तादाद में छात्र मौजूद रहें.

पंचायत भवन बरगवां भी योग

मुखिया अनीता तिर्की की अगुवाई में योग दिवस मनाया गया. पंचायत की लड़कियों को योग की शिक्षा दी गई.
सभी को सूर्य नमस्कार, अनुलोम विकोम, कपाल भाती, भस्त्रिका प्राणायाम सहित अन्य योगो का अभ्यास कराया गया. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश नेता मनोज कुमार सिंह ने इस खास अवसर पर कहा कि, योग का अभ्यास प्रतिदिन नियमित रूप से काम से काम आधा घंटा जरूर करना चाहिए.उन्होंने करें योग रहें निरोग का मंत्र दिया.

पंचायत भवन में हुए इस योग कार्यक्रम में मौक़े पर सुषमा हेमरोम पंचायत समिति, सुबोध सिंह उप मुखिया, सुमन महतो,सहित रोजगार सेविका व अन्य लोग योगा कार्यक्रम मे शामिल हूए, सबों ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए नियमित योगा करने की शपथ ली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button