बिहार

बिहार के नये DGP बने राजविंदर सिंह भट्टी, क’ड़क ऑफिसर के तौर पर है मशहूर

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है कि 1990 बैच के IPS अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी को बिहार का नया DGP बनाया गया है। सरकार ने इस संबंध में नई अधिसूचना जारी कर दी है। वे इससे पहले सीमा सुरक्षा बल के एडीजी थे। वर्तमान डीजीपी (DGP) एसके सिंघल 19 दिसंबर को रिटायर होने वाले हैं। अब बिहार के डीजीपी की जिम्मेदारी राजविंदर सिंह भट्टी को सौंपी गयी है। बिहार के नए DGP बनाए जाने के बाद इनका कार्यकाल भी काफी लंबा है क्योंकि इनके रिटायर होने की तारीख 30 सितंबर 2025 है।

जानिए कौन हैं आरएस भट्टी

राजविंदर सिंह भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के तहत दो बार सीबीआई में भी रह चुके हैं। वे सीवान में डीआईजी के तौर पर भी काम कर चुके हैं। आरएस भट्टी (DGP) मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। बिहार कैडर होने की वजह से उन्होंने प्रदेश में अ’पराध पर लगाम लगाने के लिए कई काम किये हैं। उन्होंने मोहम्मद शहाबुद्दीन, प्रभुनाथ सिंह, दिलीप कुमार सिंह जैसे बा’हुबलियों के खि’लाफ का’र्रवाई की थी, जिसकी चर्चा आज भी पुलिस महकमे में होती है। 

ये भी पढ़ें : Chapra kand के बाद एक्शन में केके पाठक, सभी जिलों के डीएम को दिया बड़ा निर्देश

आरएस भट्टी और मो. शहाबुद्दीन

ये भी पढ़ें : Bihar Hooch Tragedy : उपेन्द्र कुशवाहा का वि’वादित बयान, इन्हें ठहराया जिम्मेदार

क’ड़क ऑफिसर के तौर पर है पहचान

1990 बैच के IPS अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी की की छवि एक क’ड़क अधिकारी के रूप में हैं। एक समय था जब बिहार के अ’पराधी राजविंदर सिंह भट्टी के नाम से ही कां’पते थे। बात 2005 की है, जब बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा था। सितंबर 2005 में ही राजविंदर सिंह भट्टी सीवान के एसपी बनकर आए थे। उस वक्त सीवान के सांसद बा’हुबली शहाबुद्दीन थे। 

तब सीवान में शहाबुद्दीन की मर्जी के बगैर कोई पत्ता तक नहीं हिलता था। तब शहाबुद्दीन की गि’रफ्तारी के लिए एक महिला सब-इस्पेक्टर गौरी को इस ऑपरेशन की कमान सौंपी गयी थी। राजविंदर सिंह भट्टी ने गौरी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनायी थी। आरएस भट्टी सीवान में ही बैठकर ऑपरेशन को ऑपरेट कर रहे थे। 

इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं थी। 5 नवम्बर 2005 की रात को पुलिस ने शहाबुद्दीन के दिल्ली स्थित आवास को घेर लिया। जिसके बाद गौरी कुमारी ने शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया और 6 नवम्बर को शहाबुद्दीन को पटना लाया गया। आरएस भट्टी के निर्देश पर ही शहाबुद्दीन को हेलीकॉप्टर से सीवान लाया गया। जहां कोर्ट में शहाबुद्दीन की पेशी हुई, जिसके बाद जे’ल भेज दिया गया।

जहानाबाद में रणवीर सेना से हुई थी पहली मु’ठभे’ड़

बिहार में पोस्टिंग के बाद IPS राजविंदर सिंह भट्‌टी को कई ऐसे जिलों का SP बनाया गया, जहां कु’ख्यात अ’पराधि’यों की तू’ती बोलती थी। वो एक ऐसा दौर था, जब न’क्सलियों के साथ-साथ रणवीर सेना का आ’तंक था। उस वक्त बिहार और झारखंड एक थे। पटना में सिटी एसपी रह चुके हैं। जब इन्हें जहानाबाद का SP बनाया गया तो इनकी पहली मु’ठभे’ड़ रणवीर सेना से हुई थी। इसके एक सदस्य को इन्होंने मा’र गि’राया था।

छोटा राजन और प्रभुनाथ सिंह पर भी कसा शिकं’जा

जब इनकी पोस्टिंग बोकारो में बतौर SP हुई थी, तब उस दौरान वहां छोटा राजन नाम के एक कु’ख्यात अ’पराधी का द’बदबा था। इस कु’ख्यात को वो गोवा से गि’रफ्तार कर बोकारो लाए थे। इन सब के अलावा पूर्व सांसद और द’बंग नेता प्रभुनाथ सिंह पर भी इन्होंने अपना शिकं’जा कसा था। बा’हुबली अनंत सिंह के बड़े भाई और पूर्व विधायक दिलीप कुमार सिंह को भी इन्होंने ब’ख्शा नहीं था।

रेस में थे कई अन्य नाम

बता दें कि पिछले काफी समय से DGP की रेस के लिए कई नाम चर्चे में थे। इसमें 1989 बैच के IPS और डीजी प्रशिक्षण आलोक राज, 1990 बैच के IPS एवं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए आरएस भट्टी और 1990 बैच की IPS और डीजी अग्निमशन एवं होमगार्ड सेवाएं शोभा अहोतकर का नाम चल रहा था। कयास लगाए जा रहे थे कि आलोक राज को बिहार के डीजीपी का नया प्रभार मिल सकता है।

हालांकि रेस में 1988 बैच के IPS मनमोहन सिंह का भी नाम शामिल हुआ था। अब रविवार को अगले आदेश तक के लिए आरएस भट्टी को बिहार के नए डीजीपी के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है। कल 19 दिसंबर को एसके सिंघल का कार्यकाल पूरा होने के बाद बिहार महानिदेशक की कमान आरएस भट्टी ही संभालेंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button