करियर

रेलवे सहित 10 विभागों में 56 हजार Vaccancy, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, डेढ़ लाख तक मिलेगी सैलरी

NEWS DESK : बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगले दो महीने में जल्द ही उनके लिए 56 हजार पदों पर वैकेंसी (Jobs vaccancy) निकलने वाली है। ये बेरोजगारों के लिए बड़ा ऑप्शन है। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं। विशेष बात ये है कि इन जॉब्स में 18 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक की तनख्वाह हासिल कर सकते हैं।

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी

ये सारी नौकरियां (Jobs vaccancy) हेल्थ डिपार्टमेंट, शिक्षा विभाग, सरकारी बैंक दैसे 10 बड़े विभागों में निकलेगी। इसके लिए कैंडिडेट्स को अलग-अलग चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स का चयन होगा।

रेलवे में 2422, शिक्षा विभाग में 48 हजार, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में 1760, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 314, दिल्ली यूनिवर्सिटी में 142, स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया में 100, सीआईएसएफ में 787, राजस्थान मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट में 3114, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 258, IIT कानपुर में 131 पदों पर भर्तियां (Jobs vaccancy) की जाएंगी।

रेलवे में वैकेंसी

रेलवे में ऐसे करें अप्लाई

भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। रेलवे में 2,422 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।

CISF में वैकेंसी

CISF में ऐसे करें अप्लाई

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के 787 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

SIDBI में वैकेंसी

स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया में करें अप्लाई

स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया ने असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत ग्रेड ‘ए’ के कुल 100 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए 28 साल तक की उम्र के उम्मीदवार स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sidbi.in पर जाकर 3 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

योग्यता

उम्मीदवारों के पास लॉ, इंजीनियरिंग या किसी स्ट्रीम में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से ज्यादा और 28 साल से कम होनी चाहिए। उम्मीदवारों के उम्र की गिनती 14 दिसंबर 2022 से आधार पर की जाएगी।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऐसे करें अप्लाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कालिंदी कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर 142 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 35 साल तक की उम्र के उम्मीदवार कालिंदी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट kalindicollege.in पर जाकर 26 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

IOCL में ऐसे करें अप्लाई

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 1760 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स IOCL की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर 3 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद रिटन टेस्ट के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button