बिहार

Bihar Weather Update : बिहार में इस दिन से बढ़ेगी ठंड, जानिए बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान


PATNA : बिहार में एकबार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पछुआ का असर ऐसा है कि ठंड की रफ्तार भी हवा के रफ्तार के साथ बढ़ रही है। सोमवार तक ठंड में इजाफा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार तक अच्छी खासी ठंड पड़ने लगेगी। खासकर ग्रामीण इलाको में और भी ठंड पड़ेगी।

इस दिन से पड़ने लगेगी ठंड

जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तीन दिनों से रूक-रूक कर हो रही बर्फबारी की वजह से बिहार के मौसम पर असर पड़ने वाला है। इससे ठंडी हवाएं पंजाब, दिल्ली और उत्तरप्रदेश होते हुए बिहार में प्रवेश कर रही है लिहाजा ठंड बढ़ने वाली है। मौसम विभाग की माने तो इसके प्रभाव से बिहार के सभी हिस्सों में 14 नवंबर के बाद दिन और रात के तापमान में 2 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज होगी।

ग्रामीण इलाकों पर पड़ेगा अधिक असर

उत्तर पछुआ के प्रवाह का ही असर होगा कि राज्य के कई इलाकों में ठंड पड़ने लगेगी। मौसम विभाग की माने तो शनिवार से प्रदेश में पछुआ हवा की गति में और भी तेजी आएगी। इसके अलावा प्रदेश के ग्रामीण इलाकों पर इसका असर ज्यादा होगा। ठंड बढ़ने से बुजुर्गों और बच्चों को सा’वधान रहना होगा। चिकित्सकों की माने तो लोगों को अब गर्म कपड़े का प्रयोग सुबह-शाम नियमित रूप से शुरू कर देना होगा।

बारिश को लेकर पूर्वानुमान

विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं। इन पांच दिनों में वातावरण पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। इसमें कोई बदलाव फिलहाल नहीं दिखेगा। मौसम विभाग के मुताबिक मुजफ्फरपुर, सीवान, पूर्वी चंपारण , वाल्मीकि नगर में न्यूनतम तापमान पहले की तरह ही रहा है। वहीं, राजधानी पटना सहित बिहार के बाकी जिलों में तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गई है। समस्तीपुर का सबौर सबसे ठंडा इलाका रहा। वहां 15.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

हालांकि मौसम अभी पूरी तरह से शुष्क बना हुआ है। पछुआ और उत्तर-पश्चिम की तरफ से आने वाली हवाएं सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक प्रभावित कर रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक सुबह 2 बजे से 5 बजे के बीच तापमान 10 से 13 डिग्री के बीच होने से ठंड का अहसास हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button