खेल

Sarfaraz Khan : बड़े मियां के साथ छोटे मियां की धूम, सरफराज खान के छोटे भाई ने ठोका तिहरा शतक, टीम में होगी एंट्री!

Sarfaraz Khan : बड़े मियां तो बड़े मियां…छोटे मियां सुभानअल्लाह। जी हां, घरेलू क्रिकेट में इस वक्त मुंबई के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का बल्ला आ’ग उ’गल रहा है। वे लगातार शतक पर शतक ठोक रहे हैं और टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं लेकिन उनके (Sarfaraz Khan) छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) भी पीछे नहीं हैं। मुशीर खान ने सीके नायडू ट्रॉफी में रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है और तिहरा शतक ठोका है। इस दौरान उन्होंने बाउंड्री की बारिश भी कर दी है।

सरफराज के बाद अब छोटे भाई ने मचाया तू’फा’न

सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई का मुकाबला हैदराबाद से चल रहा है, जहां मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 704 रनों का पहाड़-सा स्कोर खड़ा किया है और पारी समाप्ति की घोषणा कर दी है। इस दौरान सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने 339 रनों की मैराथन पारी खेली है। मात्र 17 साल की उम्र में मुशीर खान ने ये कारनामा कर दिखाया है।

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल की इस काबिलियत के मुरीद हुए संजय मांजरेकर, महेन्द्र सिंह धोनी से कर दी तुलना

पिता और कोच के साथ सरफराज खान और मुशीर खान

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने सिर्फ 367 बॉल पर 90 के अधिक के स्ट्राइक रेट से 339 रनों की मैराथन पारी खेली है। इस दौरान उन्होंने 34 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। मुशीर खान (Musheer Khan) के अलावा मुंबई की तरफ से अथर्व विनोद ने भी दोहरा शतक जड़ा है और 214 रनों की बेमिसाल पारी खेली है।

सरफराज का घरेलू क्रिकेट में चल रहा है राज

गौरतलब है कि घरेलू क्रिकेट में दोनों सगे भाई इस वक्त छाए हुए हैं। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के साथ-साथ मुशीर खान (Musheer Khan) भी मुंबई के लिए रनों की बारिश कर रहे हैं। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की उम्दा परफॉर्मेंस के बाद अब सुनील गावस्कर ने भी तारीफ में कसीदे गढ़े हैं और टीम इंडिया में सेलेक्ट नहीं किए जाने पर चयनकर्ताओं को लताड़ लगायी है।

ये भी पढ़ें : INDvsNZ : मैच से पहले RRR स्टार जूनियर NTR से मिलने पहुंची टीम इंडिया, ‘नाटू-नाटू’ पर की मस्ती, देखें PHOTOS

सरफराज खान और मुशीर खान

25 साल के सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने घरेलू क्रिकेट में करीब 80 की औसत से 3500 से अधिक रन बना चुके हैं। इस सीजन में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 6 मैच में अभी तक 500 से अधिक रन बनाए हैं। पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में भी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने 100 से अधिक के औसत से शानदार बल्लेबाजी कर रिकॉर्ड स्थापित किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button