राष्ट्रीय

संजय सिंह ने की केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति की तारीफ, बीजेपी पर जमकर किया प्र’हार

NEW DELHI : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह का कहना है कि भाजपा का गुजरात में नकली श’राब बेचकर लोगों की जा’न लेने का जो मॉडल है, वही मॉडल दिल्ली में लाना चाहती है इसलिए भाजपा वाले दिल्ली में आबकारी नीति का विरोध कर रहे हैं। दिल्ली की जनता को यह बात समझनी होगी और हम सबको मिलकर भाजपा के ना’पाक इरादों को नाकाम करना होगा।

इसके साथ ही संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति लाकर दिल्ली में न’कली श’राब बेचकर लोगों की जिंदगी से खि’लवाड़ करने वालों पर प्र’तिबंध लगा दिया है। हम अगर दिल्ली की दूसरे राज्यों व शहरों से तुलना करें तो गुरुग्राम में 4161, नोएडा में 1390, बेंगलुरू में 12179, हैदराबाद में 15867, गोवा में 761 और मुंबई में 11622 लोगों पर एक श’राब की दुकान है, जबकि दिल्ली में 22707 लोगों पर एक दुकान है।

आप सांसद ने ये भी कहा कि मौजूदा समय में दिल्ली में कई दुकानें बंद होने के कारण अब 42 हजार की आबादी पर एक श’राब का ठे’का है। उन्होंने कहा कि गुजरात में श’राबबं’दी के बावजूद न’कली श’राब पीने से 28 लोगों की मौ’त हो चुकी है। किसके संरक्षण में यह अ’वैध धं’धा चल रहा है? गुजरात के मुख्यमंत्री को अपने पद से तत्काल इ’स्तीफा दे देना चाहिए।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता कर गुजरात में अ’वैध श’राब के सेवन से कई लोगों की मौ’त पर भाजपा को आ’ड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि गुजरात में एक बहुत बड़ा मा’मला सामने आया है।

उन्होंने कहा कि सूचना के अनुसार वहां न’कली श’राब पीने से 28 लोगों की मौ’त हो चुकी है और कई लोग जिंदगी और मौ’त से जूझ रहे हैं। यह उस गुजरात में हो रहा है, जहां पर घोषित तौर पर श’राबबं’दी है। वहां तो श’राब बिकनी नहीं चाहिए, लेकिन न’कली श’राब बेचने का धं’धा कौन से लोग कर रहे हैं? किन के संरक्षण में यह अ’वैध धं’धा चल रहा है। कौन लोग गुजरात के अंदर न’कली श’राब का धं’धा चला रहे हैं?

गुजरात का सरकारी तंत्र और सरकार को करोड़ों रुपए का हिस्सा पहुंचता है, जिसके बाद यह न’कली श’राब का धं’धा चलता है। गुजरात में यह पहली बार नहीं हो रहा है। पहले भी कई मामले ऐसे आ चुके हैं, जिसमें लोगों की जा’न गई है।

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि इसी के कारण यह लोग दिल्ली के अंदर नई आबकारी नीति विरोध कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने न’कली और अ’वैध श’राब का धं’धा बंद कर दिया है। दिल्ली में न’कली श’राब बेच कर जो लोगों की जिंदगी के साथ खि’लवाड़ किया जाता था और करोड़ों रुपए की अ’वैध उगाही की जाती थी, उस पर प्र’तिबंध लगा दिया इसीलिए दिल्ली सरकार की नई अबकारी नीति का भारतीय जनता पार्टी वि’रोध कर रही है।

दिल्ली के अंदर जितने भी श’राब के ठेके के मिले थे, उनमें बहुत सारे श’राब के ठे’के बंद हो गए। आज के समय में कुल 464 श’राब के ठे’के हैं, जो दिल्ली के अंदर चल रहे हैं। दूसरे राज्यों में श’राब के ठे’कों का आंकड़ा रखते हुए कहा कि गुरुग्राम में 4161 लोगों की आबादी पर एक श’राब की दुकान है। यूपी के नोएडा में 1390 लोगों की आबादी पर एक श’राब की दुकान है। यहां पर भाजपा के योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है। बेंगलुरु में भाजपा की सरकार है। वहां 12179 लोगों पर एक श’राब की दुकान है। हैदराबाद में 15867 लोगों पर एक श’राब की दुकान है। गोवा में भी भाजपा की सरकार है, वहां 761 लोगों पर एक श’राब की दुकान है। मुंबई में भी बीजेपी की सरकार है। वहां 11622 लोगों पर एक श’राब की दुकान है।

वहीं, दिल्ली में, जहां भाजपा श’राब पॉलिसी का हर स्तर पर विरोध कर रही है, वहां 22707 लोगों की आबादी पर एक श’राब की दुकान है और अब कई श’राब के ठे’के बंद होने के कारण मौजूदा समय में 42 हजार की आबादी पर एक श’राब की दुकान है। जब दिल्ली में श’राब के ठे’कों की संख्या कम है, तो भाजपा वाले आबकारी नीति का विरोध क्यों कर रहे हैं। उनके वि’रोध करने का कारण यह है कि इनका गुजरात में न’कली श’राब बेचकर लोगों की जा’न लेने का जो मॉडल है, वही मॉडल दिल्ली में लाना चाहते हैं। इनके ना’पाक मंसूबों पर पानी फेरना पड़ेगा। भाजपा वाले दिल्ली सरकार को ब’दनाम करने की कोशिश कर रही है, इससे भी हमें सचेत और सावधान रहना पड़ेगा।

‘आप’ के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि आज मैंने अपने सांसदों और कुछ दूसरे दलों के सांसदों के साथ न’कली श’राब पीने से गुजरात में हुई 28 लोगों की मौ’त का मामला संसद में उठाया और हमने सरकार से जवाब मांगा। गुजरात के मुख्यमंत्री को अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए, उनको एक मिनट भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।

गुजरात में जहां श’राब पीने से लोगों की मौ’त हुई है, वहां के ग्राम सभा के द्वारा इसकी शिकायत कर नकली श’राब का धं’धा बंद कराने की मांग की थी। आज भाजपा की गुजरात सरकार और वहां का प्रशासन देश के सामने बेनकाब हुआ है कि किस तरह से करोड़ों रुपए की उ’गाही करके ये लोग न’कली श’राब का धं’धा चला रहे हैं। भाजपा शासित हर राज्य में ऐसा होता है। मुझे याद है कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक साल पहले अ’वैध श’राब पीने से करीब 115 लोगों की मौ’त हो गई थी। इन लोगों की सरकारी देशी श’राब के ठे’के की श’राब पीने से मौ’त हुई थी।

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि जब हम लोग सदन में गुजरात में न’कली श’राब पीने से हुई 28 लोगों की मौ’त पर चर्चा कराने की मांग करते हैं, तो हमारी आवाज दबा दी जाती है। जब हम महंगाई के साथ दूध, दही, छाछ, आटा पर जीएसटी बढ़ाने को लेकर हम चर्चा करने की मांग करते है, तो हमारी आवाज दबा दी जाती है। आज जब सासंदों चर्चा नहीं कराने का विरोध किया तो 19 सासंदों को नि’लंबित कर दिया गया। मैं मीडिया के जरिए मोदी सरकार को बताता चाहता हूं कि हमारा वि’रोध कल भी जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि आपकी सरकार के नि’लंबन की का’र्रवाई से हम लोग रूकने और थकने वाले नहीं हैं। हम सदन में जनता के मुद्दों को उठाने के लिए गए हैं। अगर गुजरात में न’कली श’राब से 28 लोगों की मौ’त होगी, अगर देश में महंगाई आसमान में पहुंचेगी, अगर बेरोजगारी चरम पर पहुंचेगी, अगर अग्निपथ योजना से नौजवानों का शो’षण किया जाएगा, तो निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी सदन में उनकी आवाद बुलंद करने के लिए का काम करेगी। जनता के लिए हमारा विरोध जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button